प्रो-कबड्डी (Pro Kabaddi) प्रोफेशनल कबड्डी लीग है. इसकी शुरुआत 2014 में हुई. 2006 में एशियन गेम्स की सफलता और आईपीएल (IPL) की तर्ज पर इसकी शुरुआत की गई. लीग की शुरुआत के बाद से हर साल इसकी व्यूअरशिप नए रिकॉर्ड (PKL New record) बना रही है. इसी को देखते हुए टीमों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. प्रो-कबड्डी लीग (Pro-Kabaddi League season 1) के पहले सीजन में जहां 8 टीमों ( Pro-Kabaddi 8 Teams) उतरी थीं. अब इनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इस लीग ((Pro Kabaddi League) में भारत के खिलाफ दुनिया के सभी बड़े देश के खिलाड़ी उतरते हैं.
Pro-Kabaddi Teams
प्रो कबड्डी