
हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दिल की सेहत के प्रति लोगों में जागरुकता लाना है. वर्ल्ड हार्ट डे की शुरुआत सबसे पहले साल 2000 में हुई थी. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के मुताबिक, पहले यह तय किया गया था कि हर साल सितंबर महीने के अंतिम रविवार को इसे मनाया जाए, लेकिन साल 2014 में इस खास दिन को मनाने के लिए 29 सितंबर की तारीख निश्चित कर दी गई. बता दें कि सबसे पहले इसे 24 सितंबर 2000 में मनाया गया था.