कुरुक्षेत्र में लाशों के रहस्य से उड़ी पुलिसकर्मियों की भी नींद
January 19, 2017, 17:04 IST
crime-news NEWS18HINDI
कुरुक्षेत्र में लाशों के रहस्य से उड़ी पुलिसकर्मियों की भी नींद
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीते 15 दिनों से लोगों ने रात में सोना छोड़कर पहरा देना शुरू कर दिया है. कम से कम 100 पुलिसवाले दिन रात एक करके उन लाशों का सच पता लगाने की कोशिश में हैं जो किश्तों में शहर के अलग-अलग हिस्सों से सामने आईं.