विभूति को लगा कि अंगूरी भाभी का दिल जीतने का एक ही तरीका है, मौत का कुंआ. दरअसल अंगूरी भाभी ने उन्हें बताया था कि वो किसी ज़माने में करती थी मोटरसाइकिल चलाने वाले स्टंट मैन से प्यार...बस फिर क्या था? विभूति भी हो गए मोटरसाइकिल पर सवार और कूद पड़े मौत के कुंए में.