हॉर्न का इस्तेमाल कम करने के लिए चला जागरूकता अभियान
सरकार ने प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण रोकने की कवायद शुरू की है, जिसके तहत शिमला और मनाली शहर को नो हॉन्किंग जोन घोषित किया गया है. जल्द ही इन शहरों में हॉर्न के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी. इसे लेकर लोगोंं को जागरूक किया जा रहा है. सरकार की इस पहल पर स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आईं हैं. सिविल डिफेंस संस्था पुलिस के साथ मिलकर शिमला में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. वाहन चालकों को हॉर्न का कम से कम इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही पेम्पलेंट्स भी वितरित किए जा रहे हैं. (रिपोर्ट- रणबीर)
Advertisement
