हजारीबाग एसीबी की टीम ने चौपारण के वनरक्षी सह डीपो इंचार्ज पारसनाथ मिश्रा को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी पासरनाथ मिश्रा बीड़ी पत्ता की तोड़ाई के बाद मजदूरी भुगतान के एवज में यह राशि ले रहा था. शिकायतकर्ता ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि मई माह में बीड़ी पत्ता की तोड़ाई की गई
और अधिक पढ़ें