पाकुड़ में अवैध क्रशर और पत्थर खदान के खिलाफ खनन विभाग का डंडा चला. सहायक खनन पदाधकारी सुरेश शर्मा ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आठ से अधिक क्रशर और पत्थर खदानों को सील कर दिया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी इन क्रशरों और खदानों को सील किया गया था, लेकिन अवैध रूप से दोबारा चालू किया गया था.
और अधिक पढ़ें