बिहार के शेखपुरा जिले में मनरेगा कामगारों को मजदूरी ना डिए जाने की शिकायत सामने आई है। अपने मेहनताने के लिए कामगार जिलाधिकारी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए हैं। कामगारों का कहना है कि पहले तो मुखिया ने जॉबकार्ड नहीं बनाया फिर हाजिरी नहीं लगने का बहाना बना कर पैसे देने में टाल मटोल करता रहा।