यह कहानी है कश्मीर के कुछ यतीमख़ानों की. यहां ज़िन्दगी के दोराहे पर खड़ी एक पीढ़ी अब जवान हो रही है. इन यतीमख़ानों में हमारी मुलाकात ऐसे तमाम बच्चों से हुई. साएमा एक साल की थी, जब उसके पिता भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए. आज वो बड़ी हो चुकी है...समझदार हो चुकी है...लेकिन यह मानने को तैयार नह
और अधिक पढ़ें