• Home
  • »
  • Video
  • »
  • Kullu | टीचर ने ग़ुस्से में पीट डाली पूरी क्लास, पिटाई से 22 बच्चे घायल, चल रहा है इलाज
X
हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्कूली बच्चों को पीटने का मामला सामने आया है. यहां पर एक सरकारी स्कूल में एक बीएड के ट्रैनी टीचर ने सारी क्लास ही पीट डाली. बच्चों को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उनके पीठ-बाजू और शरीर के अन्य भागों पर चोट आई है. फिलहाल, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक मामला पहुंचा है. जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी का यह मामला है. बीएड प्रशिक्षु पर सातवीं कक्षा के बच्चों को पीटने का आरोप है और बच्चों के बाजू व पीठ पर डंडों की चोट के निशान भी हैं. सातवीं कक्षा की पूरी क्लास के छात्र-छात्राओं की पिटाई की गई है. 22 विद्यार्थियों का स्थानी तेगूबेहड़ अस्पताल में उपचार किया गया है. मामले का सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.क्या बोले घायल बच्चेअस्पताल में एक घायल बच्ची ने बताया कि सातवीं क्लास में कुल 30 बच्चे हैं और एक टीचर ने सबको पीटा है. बच्ची ने बताया कि वह शोर-शराबा नहीं कर रहे थे, लेकिन शिक्षक आया और पूरी क्लास पीट डाली. बच्ची के हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और वीडियो में बच्ची पूरी बात बता रही है. इसके अलावा, अन्य बच्चों ने भी टीचर की कारगुजारी बताई है. बच्ची ने बताया कि स्कूल की ही एक टीचर का बेटा आरोपी बीएड ट्रेनी है. एक और बच्ची ने बताया कि मैथ्स के पीरियड के दौरान टीचर ने पीटा है और सभी को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. बच्चों को अगले दिन यानी शनिवार को स्कूल बुलाया गया है. वीडियो सामने आने पर अब मामले ने तूल पकड़ा है. फिलहाल, पुलिस के पास मामला नहीं पहुंचा है.#KulluNews #HimachalPradeshNews #News18Virals #ViralVideoNews18 Hindi लोकल खबरें, लोकल अंदाज़News18 Hindi is an Indian Hindi news channel which provides local and national news 24*7 with detailed news coverage. News18 Hindi also covers Local regional stories, political news, Election News and Lifestyle Updates.Local Khabar Local Andaaz.Follow us:Facebook: https://www.facebook.com/News18Hindi/Website: https://hindi.news18.com/Twitter: https://twitter.com/HindiNews18

Kullu | टीचर ने ग़ुस्से में पीट डाली पूरी क्लास, पिटाई से 22 बच्चे घायल, चल रहा है इलाज
  • June 12, 2022, 00:58 IST
  • News18 Hindi

Kullu | टीचर ने ग़ुस्से में पीट डाली पूरी क्लास, पिटाई से 22 बच्चे घायल, चल रहा है इलाज

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्कूली बच्चों को पीटने का मामला सामने आया है. यहां पर एक सरकारी स्कूल में एक बीएड के ट्रैनी टीचर ने सारी क्लास ही पीट डाली. बच्चों को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उनके पीठ-बाजू और शरीर के अन्य भागों पर चोट आई है. फिलहाल, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक मामला पहुंचा है.

और अधिक पढ़ें