• Home
  • »
  • Video
  • »
  • Korba में अधेड़ व वृद्ध दो मजदूरों की रॉड से बड़ी बेरहमी से पिटाई, हाथ जोड़कर मजदूर मांगते रहे माफी
X
दीपका

दीपका थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी कंपनी में काम करने वाले अधेड़ व वृद्ध दो मजदूरों की बड़ी बेरहमी से लोहे के रॉड से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, दोनों मजदूर हाथ जोड़कर माफी के साथ रहम की भीख मांग रहे हैं, लेकिन इन पर रॉड बरसाने वाले को जरा सी भी तरस नहीं आ रहा है। मारते-मारते रॉड का एक हिस्सा मुड़ गया तो उसे पैर से सीधा करने के बाद फिर से रॉड बरसाते नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ये व्यक्ति दीपका का रहने वाला है और उसके द्वारा अपने इस बेरहम करतूत को सोशल मीडिया में भी बड़ी बेशर्मी से वायरल भी किया गया। बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दीपका में सरगर्मी तो है अब तक किसी तरह की शिकवा-शिकायत भयवश दीपका थाना या पुलिस से नहीं करने की बात सामने आई है। लोगों ने इस घटना को अनुचित ठहराते हुए कहा है कि यदि किसी तरह की शिकायत थी तो इन्हें काम से निकाल देना था लेकिन इस तरह अमानवीयता ठीक नहीं है,न्यूज़ 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है#KorbaNews #ChhattisgarhNews #BrutallyBeatingTwoLaborersWithARod #News18Virals #ViralVideo

Korba में अधेड़ व वृद्ध दो मजदूरों की रॉड से बड़ी बेरहमी से पिटाई, हाथ जोड़कर मजदूर मांगते रहे माफी
  • June 06, 2022, 00:59 IST
  • News18 Virals

Korba में अधेड़ व वृद्ध दो मजदूरों की रॉड से बड़ी बेरहमी से पिटाई, हाथ जोड़कर मजदूर मांगते रहे माफी

दीपका थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी कंपनी में काम करने वाले अधेड़ व वृद्ध दो मजदूरों की बड़ी बेरहमी से लोहे के रॉड से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, दोनों मजदूर हाथ जोड़कर माफी के साथ रहम की भीख मांग रहे हैं, लेकिन इन पर रॉड बरसाने वाले को जरा सी भी तरस नहीं आ रहा है। मारत

और अधिक पढ़ें