• Home
  • »
  • Video
  • »
  • Jashpur | सोशल मीडिया पर छाया छत्तीसगढ़ के ट्रैफिक जवान का ये वीडियो, लोग बता रहे माइकल जैक्सन
X
जशपुर

जशपुर जिला मुख्यालय में लगभग 3 माह पूर्व यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था शुरू की गई है और लोगो को ट्रैफिक नियम का पालन कराने ट्रैफिक पुलिस चौक चौराहों पर लगातार ड्यूटी कर रही है लेकिन पिछले दो दिनों से ड्यूटी पर आया एक नया ट्रैफिक जवान सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है देखिये आखिर क्यों यह जवान इतना वायरल हुआ । जशपुर जिला मुख्यालय के महाराजा चौक में ड्यूटी कर रहे इन जवान का नाम है पदमन बरेठ।पदमन बरेठ जिला पुलिस बल का जवान है और 3 माह पूर्व ही इन्हें ट्रैफिक विभाग में भेजा गया है।लेकिन पिछले दो दिनों से इनकी ड्यूटी ट्रैफिक सिग्नल पर लगाई गई है और जब से यह ड्यूटी पर तैनात हुए हैं यह सोसल मीडिया पर छाए हुए हैं।ट्रैफिक सिग्नल पर ड्यूटी के दौरान यह अलग ही अंदाज में ट्रैफिक नियमो का पालन करवा रहे हैं।कभी तेज तेज चलकर तो कभी कदमो से थिरककर यह महाराजा चौक में ट्रैफिक सिग्नल के संकेतों का पालन करवा रहे हैं।जब से यह जवान यहाँ ड्यूटी कर रहे हैं तो लोग विशेष तौर पर देखने और इनका वीडियो बनाने इस चौक में पहुंच रहे हैं और इनका वीडियो सोसल मीडिया पर अपलोड भी कर रहे हैं।पिछले दो दिनों में हजारों लोगो ने इस ट्रैफिक जवान को सोसल मीडिया पर देखा है।जवान पदमन बरेठ से जब हमने बात की तो उनका कहना था की जशपुर में हाल ही में ट्रैफिक सिग्नल लगा है और लोग इसका पालन करें और ट्रैफिक नियमो को सीखें इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ अलग करके लोगो का ध्यान खींचकर ट्रैफिक सिग्नल के प्रति लोगो को जागरूक करने की सोची।इन्होंने बताया की इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करके ड्यूटी करने वाले रंजीत सिंह से काफी प्रभावित हैं और उन्ही को देखकर उन्होंने कुछ ऐसा करने की सोची।वहीं जिले के एसपी भी आरक्षक के द्वारा किये जा रहे कार्यो से काफी खुश हैं और उनका कहना है कि हम ट्रैफिक नियमो को लेकर लगातार जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं और यह भी उसी अभियान का एक हिस्सा है।जिले में हाल में शुरू हुए ट्रैफिक सिग्नल पर नियमो का पालन कराने ट्रैफिक पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगो को ट्रैफिक नियमो की कम जानकारी है और इस तरह के जवान अपने स्टाइल में लोगो को अलग तरीके से जागरूक करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है की इन जवानों की मेहनत जल्द रंग लाएगी और जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके के लोग ट्रैफिक नियमो का अच्छे से पालन करेंगे।#JashpurNews #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhTrafficPolice #News18Video #ViralVideoA brand new hub for all viral videos from News18 Hindi. A page to keep you posted about all that bizarre, unusual, unique & quirky things happening around you in the easiest of explainer videos. Watch all videos on your phone at just one click.Follow Us:Website: https://hindi.news18.com/Facebook: https://www.facebook.com/News18India

  • February 12, 2022, 06:46 IST
  • News18 Virals

Jashpur | सोशल मीडिया पर छाया छत्तीसगढ़ के ट्रैफिक जवान का ये वीडियो, लोग बता रहे माइकल जैक्सन

जशपुर जिला मुख्यालय में लगभग 3 माह पूर्व यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था शुरू की गई है और लोगो को ट्रैफिक नियम का पालन कराने ट्रैफिक पुलिस चौक चौराहों पर लगातार ड्यूटी कर रही है लेकिन पिछले दो दिनों से ड्यूटी पर आया एक नया ट्रैफिक जवान सोसल मी

और अधिक पढ़ें