बिलासपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के गृह जिला बिलासपुर में भाजपा (BJP) ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है. यहां भाजपा की 21 साल की मुस्कान को जिला परिषद की कमान मिली है. भाजपा के ही प्रेम सिंह ठाकुर बने उपाध्यक्ष बने हैं. अहम बात यह है कि मुस्कान महज 21 साल की उम्र में बरमाणा वार्ड से चुनाव जीती थी.अब उनके अध्यक्ष चुने जाने से इलाके में खुशी की लहर है. मुस्कान ने ल़ॉ की पढ़ाई की है. मुस्कान ने जिला परिषद का चेयरपर्सन बनकर इतिहास रच दिया है.क्योंकि इतनी कम उम्र में कोई जिला परिषद का अध्यक्ष नहीं चुना गया है. मुस्कान का जन्म 30 जून 1999 को हुआ है. उन्हें 14 में से 9 वोट मिले. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित प्रेम सिंह ठाकुर को आठ वोट हासिल हुए. मुस्कान के मुकाबले में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रोमिला को पांच वोटों से संतोष करना पड़ा.A brand new hub for all viral videos from News18 Hindi. A page to keep you posted about all that bizarre, unusual, unique & quirky things happening around you in the easiest of explainer videos. Watch all videos on your phone at just one click.Follow Us:Website: https://hindi.news18.com/Facebook: https://www.facebook.com/News18India
और भी देखे