राजस्थान के सवाईमाधोपुर शहर में श्याम वाटिका कॉलोनी में जमीन को समतल करने के दौरान जेसीबी चलाई गई. खुदाई के दौरान एक कोबरा निकल आया. खास बात यह है कि ये सांप पिछले पांच दिनों से एक ही जगह बैठा है. इससे भी खास बात यह है कि कुछ लोग इस सांप को देवता समझ कर इसकी पूजा करने लगे. सांप की पूजा करने के लिए ब
और अधिक पढ़ें