सियासत का एक दायरा होता है. राजनीति की एक मर्यादा होती है लेकिन क्या कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इस मर्यादा को पूरी तरह लांघ गए हैं? जिस तरह भारत को कोसते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सिद्धू के बचाव में खड़े हुए हैं. उससे ये सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान को ऑक्सिजन दे रहे हैं? आखिर सिद्धू की ये कैसी सोच है कि वो भारत का दिल छोटा बता रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी से अपने पाकिस्तान दौरे की तुलान कर रहे हैं लेकिन प्रश्न सिर्फ सियासत का नहीं है. क्योंकि आज उन शहीदों के घरवाले भी सवाल उठा रहे हैं जो इस देश के लिए कुर्बान हुए हैं. शहीद औरंगजेब के पिता पूछ रहे हैं कि आखिर क्या सोच कर सिद्धू पाकिस्तान गए. क्या सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम राहुल को क़ुबूल है? और क्या भारतीय जनता पार्टी के विरोध में पाकिस्तान को ऑक्सिजन दे रही है कांग्रेस? इन तमाम सवालों पर आज होगा आर-पार. अमिश देवगन के साथ.
अमिश देवगन
Share Video
First published: August 21, 2018, 11:09 PM IST
सियासत का एक दायरा होता है. राजनीति की एक मर्यादा होती है लेकिन क्या कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इस मर्यादा को पूरी तरह लांघ गए हैं? जिस तरह भारत को कोसते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सिद्धू के बचाव में खड़े हुए हैं. उससे ये सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान को ऑक्सिजन दे रहे हैं? आखिर सिद्धू की ये कैसी सोच है कि वो भारत का दिल छोटा बता रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी से अपने पाकिस्तान दौरे की तुलान कर रहे हैं लेकिन प्रश्न सिर्फ सियासत का नहीं है. क्योंकि आज उन शहीदों के घरवाले भी सवाल उठा रहे हैं जो इस देश के लिए कुर्बान हुए हैं. शहीद औरंगजेब के पिता पूछ रहे हैं कि आखिर क्या सोच कर सिद्धू पाकिस्तान गए. क्या सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम राहुल को क़ुबूल है? और क्या भारतीय जनता पार्टी के विरोध में पाकिस्तान को ऑक्सिजन दे रही है कांग्रेस? इन तमाम सवालों पर आज होगा आर-पार. अमिश देवगन के साथ.
Featured videos
up next
shows/aar-paar, शो
आर पार: 'तीन तलाक मुक्त' की और भारत
shows/aar-paar, शो
क्या गनतंत्र से रुकेगी मॉब लिचिंग?
shows/aar-paar, शो
आर पार: हिंदुस्तान को किसने बनाया धर्मशाला
shows/aar-paar, शो
आर पार: हनुमान चालीसा पर 'संग्राम'.. बंगाल में हालात...हे रा
shows/aar-paar, शो
कुरान बांटने का आदेश वाले फैसले पर क्या कहती हैं ऋचा भारती