आज सुबह न ट्रेन पटरी से उतरी, और न ही दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई लेकिन हादसा हुआ, जिसने 22 लोगों की जान ले ली, जबकि 39 लोग घायल हो गए. एक संकरा रेलवे पुल जिस पर मुसाफिर बारिश से बचने के लिए कुछ देर रुक गए थे. शॉर्ट सर्किट और पुल टूटने की अफ़वाह के बाद मची भगदड़ जानलेवा साबित हुई. सुरेश प्रभु के जमाने से ही 106 साल पुराने पुल के चौड़ीकरण की मांग थी. सुरेश प्रभु ने इसके लिए 2016-17 के बजट में 11 करोड़ 86 लाग के बजट को हरी झंडी भी दे दी लेकिन टेंडर के लिए इस हादसे का इंतजार होता रहा. 'हम तो पूछेंगे' कि क्या मुंबई में रेलवे ब्रिज पर भगदड़ से हुई मौत के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना जायज़ है?
news18 hindi
Share Video
First published: September 29, 2017, 10:49 PM IST
आज सुबह न ट्रेन पटरी से उतरी, और न ही दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई लेकिन हादसा हुआ, जिसने 22 लोगों की जान ले ली, जबकि 39 लोग घायल हो गए. एक संकरा रेलवे पुल जिस पर मुसाफिर बारिश से बचने के लिए कुछ देर रुक गए थे. शॉर्ट सर्किट और पुल टूटने की अफ़वाह के बाद मची भगदड़ जानलेवा साबित हुई. सुरेश प्रभु के जमाने से ही 106 साल पुराने पुल के चौड़ीकरण की मांग थी. सुरेश प्रभु ने इसके लिए 2016-17 के बजट में 11 करोड़ 86 लाग के बजट को हरी झंडी भी दे दी लेकिन टेंडर के लिए इस हादसे का इंतजार होता रहा. 'हम तो पूछेंगे' कि क्या मुंबई में रेलवे ब्रिज पर भगदड़ से हुई मौत के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना जायज़ है?
Featured videos
up next
देश
हैदराबाद गैंगरेप: सामने आई नई CCTV फुटेज, इसी के सहारे पुलिस ने सुलझाया केस
देश, दिल्ली-एनसीआर
CM केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश, 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
देश, Delhi
गहरी नींद में थे लोग, तभी 4:30 बजे धू-धू कर जलने लगी बैग की फैक्ट्री
देश, मनी
सिर्फ 72 घंटे में मिल जाएगा बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा, यहां करें अप्लाई
देश, मनी
सरकार ने शुरू की एक और बड़ा मुनाफा देने वाली स्कीम, यहां जानिए सबकुछ