मानसरोवर यात्रा पर इस बार संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आसमानी आफत से बंद हो चुके पैदल रास्ते और खराब मौसम ने यात्री दलों की राह रोक दी है. शुरूआती चार दलों ने भले ही जैसे-तैसे पवित्र कैलास के दर्शन कर लिए हों, मगर 7 दल पिछले 9 दिनों से अलग-अलग पड़ावों में रुके हैं. एक ही पड़ाव में ठहरे तीर्थ यात्रियों को कई परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ रहा है. पांचवें और छठें दल के 114 यात्री यात्रा पूरी कर 8 दिनों से गुंजी में रुके हैं. जबकि सातवां दल के यात्री फिलहाल तकलाकोट में हैं. वहीं आठवां दल 8 दिनों से पिथौरागढ़ में रुका है. नौवां दल 9 दिन अल्मोड़ा रुकने के बाद चौकोड़ी में ठहरा हुआ है. दसवें दल के यात्री भी 3 दिनों तक भीमताल में रुकने के बाद बीते दो दिनों अल्मोड़ा में ठहरे हैं. 11वें दल के यात्रियों को भी अल्मोड़ा से पहले ही रोकना पड़ा है. (रिपोर्ट - विजय वर्धन)
news18 hindi
Share Video
मानसरोवर यात्रा पर इस बार संकट के बादल मंडराने लगे हैं. आसमानी आफत से बंद हो चुके पैदल रास्ते और खराब मौसम ने यात्री दलों की राह रोक दी है. शुरूआती चार दलों ने भले ही जैसे-तैसे पवित्र कैलास के दर्शन कर लिए हों, मगर 7 दल पिछले 9 दिनों से अलग-अलग पड़ावों में रुके हैं. एक ही पड़ाव में ठहरे तीर्थ यात्रियों को कई परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ रहा है. पांचवें और छठें दल के 114 यात्री यात्रा पूरी कर 8 दिनों से गुंजी में रुके हैं. जबकि सातवां दल के यात्री फिलहाल तकलाकोट में हैं. वहीं आठवां दल 8 दिनों से पिथौरागढ़ में रुका है. नौवां दल 9 दिन अल्मोड़ा रुकने के बाद चौकोड़ी में ठहरा हुआ है. दसवें दल के यात्री भी 3 दिनों तक भीमताल में रुकने के बाद बीते दो दिनों अल्मोड़ा में ठहरे हैं. 11वें दल के यात्रियों को भी अल्मोड़ा से पहले ही रोकना पड़ा है. (रिपोर्ट - विजय वर्धन)
Featured videos
up next
उत्तराखंड
VIDEO: दो महिलाओं के हौसले के आगे दुम दबाकर भागा तेंदुआ
उत्तराखंड
VIDEO: केदारनाथ में एक माह बाद भी विद्युत प्रदाय सुचारु नहीं, अब भेजी जाएगी स्पेशल टीम
उत्तराखंड
VIDEO: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में स्कूल स्टूडेंट और टीचर्स ने निकाली रैली
उत्तराखंड
VIDEO: पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की चादर, उत्साहित दिखे सैलानी
उत्तराखंड
VIDEO: ओलों से सफेद हुई मसूरी, घरों में दुबके लोग
उत्तराखंड
VIDEO: रुद्रपुर स्प्रिंग कार्निवल: पुलवामा आतंकी हमले पर कवियों ने ऐसे जाहिर किया आक्रोश
उत्तराखंड
मेजर विभूति ढौंडियाल का पार्थिव शरीर देख फूट-फूट कर रो पड़ा परिवार
उत्तराखंड
पुलवामा घटना को लेकर दून के आईटी पार्क में हुड़दंग कर रहे 22 छात्र गिरफ्तार
उत्तराखंड
VIDEO : शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर हरिद्वार में गंगातट पर पंचतत्व में विलीन
उत्तराखंड
VIDEO: मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत के बाद सड़कों पर हो रहा प्रदर्शन