रुद्रप्रयाग पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्कूली छात्र शुभम काला के स्मार्ट सिटी के मॉडल को देखा और बच्चे की खूब सराहना की. बता दें कि सुभम काला ने स्मार्ट सिटी का मॉडल बनाया है, जिसमें व्यवस्थित व आत्मनिर्भर शहर कैसा हो को दर्शाया गया है. इस मॉडल में हाइड्रो पावर से लेकर एयरपोर्ट तक को दर्शा
और अधिक पढ़ें