चीन, भारत को जितना सीमा पर परेशान कर रहा है, उससे कहीं ज्यादा आफत चीन में बने हुए सामानों से हो रही है. कई लोगों की मौत का सबब बन चुके चीनी मांझे से होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे.
सरकार के द्वारा बैन लगाए जाने के बावजूद चोरीछिपे मिलने वाले इस चीनी मांझे से लोग घायल होते जा रहे हैं. चीनी मांझा कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुणे के 3 साल का मासूम हमजा इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया.
मांझे से हमजा की आंख-नाक बुरी तरह से जख्मी हो गए. डॉक्टरों को हमजा को ठीक करने के लिए कुल 32 टांके लगाने पड़े. बताया जा रहा है कि मासूम हमजा तब चीनी मांझे की चपेट में गया, जब वो अपने मां-बाप के साथ बाइक बैठकर शहर में जा रहा था.
आसमान से कटी पतंग का मांझा हमजा के चेहरे को चिरता हुआ निकल गया. गनीमत ये रही कि मांझा मासूम हमजा के गले से नहीं टकराया, नहीं तो ये जानलेवा साबित हो सकता था.
चाइनीज मांझा मासूमों पर तो भारी पड़ ही रहा है. बड़े लोग भी इसके चपेट में आकर घायल हो जा रहे हैं. एमपी स्थित उज्जैन के शंकर लाल भी चाइनीज मांझे का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती हैं.
इस मामले में शंकर ने बताया कि वो सुबह-सुबह अपने काम पर जा रहे थे, तभी उसी दौरान उनके चेहरे से मांझा टकराया और इनकी नाक कटकर अलग हो गई. इतने लोगों को जख्मी कर चुके चीनी मांझे पर न जाने कब सरकार सख्ती से एक्शन लेगा और इसके आयात पर पाबंदी लगाएगी.
news18 hindi
Share Video
First published: January 15, 2018, 12:50 PM IST
चीन, भारत को जितना सीमा पर परेशान कर रहा है, उससे कहीं ज्यादा आफत चीन में बने हुए सामानों से हो रही है. कई लोगों की मौत का सबब बन चुके चीनी मांझे से होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे.
सरकार के द्वारा बैन लगाए जाने के बावजूद चोरीछिपे मिलने वाले इस चीनी मांझे से लोग घायल होते जा रहे हैं. चीनी मांझा कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुणे के 3 साल का मासूम हमजा इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया.
मांझे से हमजा की आंख-नाक बुरी तरह से जख्मी हो गए. डॉक्टरों को हमजा को ठीक करने के लिए कुल 32 टांके लगाने पड़े. बताया जा रहा है कि मासूम हमजा तब चीनी मांझे की चपेट में गया, जब वो अपने मां-बाप के साथ बाइक बैठकर शहर में जा रहा था.
आसमान से कटी पतंग का मांझा हमजा के चेहरे को चिरता हुआ निकल गया. गनीमत ये रही कि मांझा मासूम हमजा के गले से नहीं टकराया, नहीं तो ये जानलेवा साबित हो सकता था.
चाइनीज मांझा मासूमों पर तो भारी पड़ ही रहा है. बड़े लोग भी इसके चपेट में आकर घायल हो जा रहे हैं. एमपी स्थित उज्जैन के शंकर लाल भी चाइनीज मांझे का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती हैं.
इस मामले में शंकर ने बताया कि वो सुबह-सुबह अपने काम पर जा रहे थे, तभी उसी दौरान उनके चेहरे से मांझा टकराया और इनकी नाक कटकर अलग हो गई. इतने लोगों को जख्मी कर चुके चीनी मांझे पर न जाने कब सरकार सख्ती से एक्शन लेगा और इसके आयात पर पाबंदी लगाएगी.
Featured videos
up next
दुनिया
पाकिस्तान को चीन ने दिखाया ठेंगा, उधार विमान देने से किया मना
देश, दुनिया, मनी, नॉलेज
क्यों इंडियन स्टार्टअप में पैसा लगाने के लिए मजबूर है चीन?
देश, दुनिया, नॉलेज
जानें कैसे चीन अब उइगर मुसलमानों से अलग कर रहा है उनके बच्चे
देश, दुनिया, नॉलेज
दुनिया में जलसंकट: कहीं फैल रहा रेगिस्तान, कहीं पानी की जंग
दुनिया, OMG, नॉलेज
चीनी जेलें बनीं 'यातना गृह',निकाले जा रहे हैं कैदियों के अंग
दुनिया, मनी, नॉलेज
'मेड इन चाइना' नहीं 'मेड इन बांग्लादेश' कहिए जनाब
देश, दुनिया, नॉलेज
देश में पैर जमा रहा है चीन, भारत के लिए खतरे की घंटी
दुनिया, OMG, नॉलेज
इस चिप के जरिए दुनिया को 'दिमागी गुलाम' बना सकता है चीन
देश, दुनिया, नॉलेज
पाकिस्तान को डर- कहीं हिंदू राष्ट्र तो नहीं बन जाएगा भारत
देश, दुनिया, नॉलेज
संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता मिली तो कितना ताकतवर हो जाएगा भारत!