दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां पर खुलेआम Kiss लेने पर सजा का प्रावधान है.
दुबई/चीन- यहां पर घूमने जाएं तो ध्यान रखें कि पब्लिकली किसी को Kiss न करें. जुर्माना का प्रावधान है.
चीन में भी सरेआम किसिंग प्रतिबंधित.
जिम्बाब्वे- यूनिवर्सिटी ऑफ जिम्बाब्वे में Kiss करना, संबंध बनाना गैरकानूनी है. तुरंत बाहर निकाल दिया जाएगा.
वियतनाम- हनोई और सैगोन के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आप किसिंग से परहेज ही करें तो बेहतर.
कतर- यहां पार्टनर को खुलेआम किस करना अपराध. सेम जेंडर के लोग मस्ती-मजाक में ऐसा कर सकते हैं, पर ज्यादा हुआ तो दिक्कत बढ़ जाएगी.
इंडिया- सेक्शन 294 के तहत पब्लिकली किसिंग या फिजिकल होना गैरकानूनी, जुर्माना या जा सकते हैं जेल.
इंडोनेशिया- बीच किनारे घूम तो सकते हैं, लेकिन हाथ पकड़ना और चूमना अपराध.
थाइलैंड- है न चौंकाने वाला नाम? लेकिन यहां पर भी सरेआम किसिंग गैरकानूनी है.