Yamini Singh
समंदर की गहराई और अंधेरे में ठंडे इलाकों के बीच कई अनोखे जीव होते हैं, जिन्हें हम शायद ही देख पाते हैं.
लेकिन कभी-कभी ये जीव सतह पर आ जाते हैं और हमें हैरान कर देते हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ टेनेराइफ द्वीप के पास, जब एक अजीब मछली सूरज की रोशनी में दिखी.
बता दें, आमतौर पर यह मछली समुद्र की गहराई में 200 से 600 मीटर नीचे अंधेरे में रहती है.
इसे पहले कभी दिन में इस मछली को जिंदा नहीं देखा गया था. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि यह मछली सूरज की रोशनी में पानी की सतह के पास तैर रही थी.
इस मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया और लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
कुछ ने इसे नारीवादी प्रतीक कहा, तो कुछ ने इसे इकारस की तरह देखा, जो सूरज के पास जाने की कोशिश में मर गया था.
बता दें कि यह मछली दिखने में जितनी बड़ी लगती है, उतनी होती नहीं है. कैमरे में कैद हुई मछली एक मादा थी और सिर्फ 15 सेमी लंबी थी.
हालांकि, यह मछली सतह पर क्यों थी, यह कोई नहीं जानता. कुछ लोगों का कहना है कि शायद पानी गर्म होने की वजह से ऊपर आ गई होगी या उसकी जिंदगी खत्म होने वाली थी.
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें