digital-art-of-koi-fish-iphone-w5y81nw3trpwf6t7

समंदर से बाहर आई ‘राक्षसी’ मछली, लोग बोले- पास है धरती का अंत

Yamini Singh

video logo-2024-09-e854f51b1e0590a688b94fb06879a76c
Burst
parrotfish 404 Canva

समंदर की गहराई और अंधेरे में ठंडे इलाकों के बीच कई अनोखे जीव होते हैं, जिन्हें हम शायद ही देख पाते हैं.

image
5 Colourful Fish To Brighten Up Your Aquarium

लेकिन कभी-कभी ये जीव सतह पर आ जाते हैं और हमें हैरान कर देते हैं.

image
german-blue-ram-fish-profile-5088724-hero-5bedd8067f0f40fc8e9fc696ec4a0e8b

 ऐसा ही कुछ हुआ टेनेराइफ द्वीप के पास, जब एक अजीब मछली सूरज की रोशनी में दिखी.

बता दें, आमतौर पर यह मछली समुद्र की गहराई में 200 से 600 मीटर नीचे अंधेरे में रहती है.

इसे पहले कभी दिन में इस मछली को जिंदा नहीं देखा गया था. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि यह मछली सूरज की रोशनी में पानी की सतह के पास तैर रही थी.

इस मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया और लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

 कुछ ने इसे नारीवादी प्रतीक कहा, तो कुछ ने इसे इकारस की तरह देखा, जो सूरज के पास जाने की कोशिश में मर गया था.

बता दें कि यह मछली दिखने में जितनी बड़ी लगती है, उतनी होती नहीं है. कैमरे में कैद हुई मछली एक मादा थी और सिर्फ 15 सेमी लंबी थी. 

हालांकि, यह मछली सतह पर क्यों थी, यह कोई नहीं जानता. कुछ लोगों का कहना है कि शायद पानी गर्म होने की वजह से ऊपर आ गई होगी या उसकी जिंदगी खत्म होने वाली थी.