भारत में धड़ल्ले से बिकती हैं ये 9 चीजें, लेकिन इन देशों में है बैन!
लाइफबॉय साबुन
लाइफबॉय साबुन यूनाइटेड स्टेट्स में बैन है. इससे स्किन पर रैश पड़ सकते हैं क्योंकि इसमें कई प्रकार के केमिकल डाले जाते हैं.
रेड बुल
एनर्जी ड्रिंक के नाम से फेमस रेड बुल को फ्रांस और डेनमार्क में बैन किया जा चुका है. इससे हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन का खतरा बढ़ जाता है.
डिसप्रिन दवा
डिसप्रिन दवा अमेरिकी और कई यूरोपीय देशों में बैन है क्योंकि ये दवाओं से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा नहीं कर पाती.
ऑल्टो 800 कार भारत में काफी फेमस हुई थी. ये कई देशों में बैन है क्योंकि ये ग्लोबल क्रैश टेस्ट को पास नहीं कर पाई थी.
ऑल्टो 800
किंडर जॉय
किंडर जॉय अमेरिका में बैन है. इसके साथ मिलने वाले टॉय को बच्चे घोंट लेते थे जिससे वो फंस जाता था.
डी कोल्ड टोटल
ये दवा कई देशों में बैन है क्योंकि रिसर्च में माना गया कि इसके सेवन से किडनी पर बुरा असर पड़ता है.
जेली वाली टॉफी
अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में ये टॉफियां बैन हैं क्योंकि बच्चों के गले में फंस जाती है जिससे दम घुट जाता है.
कच्चा दूध
कच्चे दूध में कई खतरनाक कीटाणु होते हैं जो सेहत के लिए खतरनाक होते हैं. ये दूध अमेरिका और कनाडा में पूरी तरह बैन है.
समोसा
सोमालिया में समोसा बैन है. आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने इसे बैन कर रखा है क्योंकि उनका मानना है कि ये व्यंजन ईसाई धर्म से जुड़ा हुआ है.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक