A little black dress (LBD) is a black evening or cocktail dress, cut simply and often quite short.

बिकिनी से लेकर हिजाब तक में नजर आ चुकी हैं एयर होस्टेस!

 ये हैं दुनिया की सबसे विचित्र एयरलाइन्स

लिस्ट में सबसे पहला नाम नॉर्वेजियन एयरलाइन का. नाम सुनकर आपको लगेगा कि ये नॉर्वे देश की एयरलाइन कंपनी है.

असल में ये आयरलैंड की कंपनी है. कंपनी की कई फ्लाइट्स तो नॉर्वे उतरती ही नहीं हैं. इससे यात्री भ्रमित होते हैं.

ताइवान की इस एयरलाइन ने जापानी कार्टून हैलो किटी के मेकर्स से लाइसेंस लेकर पूरा विमान हैलो किटी के डिजाइन पर रंगवा दिया था.

यूरोविंग एयरलाइन कंपनी की खासियत है ब्लाइंड बुकिंग. ब्लाइंड बुकिंग ऑपशन से टिकट बुक किया जाता है.

पर बुकिंग के वक्त वक्त आप ये नहीं जान पाएंगे कि टिकट किस जगह के लिए बुक हो रहा है. पेमेंट के बाद ही डेस्टिनेशन पता चलेगी.

मलेशिया में रयानी एयरलाइंस ने साल 2015 में सुर्खियां बटोरी थीं. ये शरियत के अनुसार चलने वाली एयरलाइन थी.

इस एयरलाइन में एयर होस्टेस हिजाब पहने नजर आती थीं. इस उड़ान में हलाल मीट परोसा जाता था.

वियतनाम की वियतजेट एयरलाइन को दुनिया में लोग बिकिनी एयरलाइन के नाम से भी जानते थे.

इसमें काम करने वाली महिलाएं बिकिनी पहने नजर आती थीं. एयर होस्टेस की इस पोशाक की वजह से ये एयरलाइन काफी कंट्रोवर्सी में भी रही.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक