ये हैं विश्व की 8 सबसे बड़ी नदियां

दुनियाभर में कई खूबसूरत नदियां मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती आपको दीवाना बना सकती है. 

सबसे बड़ी नदियां

दुनिया की ये सबसे लंबी नदियां बहुत ही खूबसूरत हैं, आइए जानें इनके बारे में-

नील नदी

यह नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहती है. ये दुनिया की सबसे लंबी नदी है. इसकी लंबाई 6650 किलोमीटर है. 

अमेजन नदी

इस नदी की लंबाई 6400 किलोमीटर है. ये विश्व की दूसरी सबसे बड़ी नदी है. 

यांगत्जी नदी 

चीन में बहने वाली यह नदी एशिया की सबसे बड़ी तथा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है. 

मिसिसिपी-मिसौरी

यह नदी अमेरिका की सबसे बड़ी तथा विश्व की चौथी सबसे बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 6275 किलोमीटर है. 

येनिस-अंगारा-सेलेंगा

यह विश्व की पांचवी सबसे लंबी नदी है, जो रूस में बहती है. इस नदी की लंबाई 5539 किलोमीटर है. 

ब्रह्मपुत्र नदी

ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई 5464 किलोमीटर है. यह चीन, तिब्बत, भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है. 

ओब-इरटिस नदी 

यह एशिया के पश्चिमी साइबेरिया क्षेत्र की एक नदी है. इस नदी की लंबाई 5410 किमी है.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक