ये है भारत की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन
भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है.
लेकिन भारत में एक ऐसी भी ट्रेन है जो सबसे धीमी गति से चलती है.
यह मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है.
मेट्टुपालयम और ऊटी के बीच यह ट्रेन 46 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
ट्रेन की यात्रा मेट्टुपलयम रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और ऊटी स्टेशन पर समाप्त होती है.
+ + +
+
+
+
रास्ते में यह केलर, कुन्नूर, वेलिंगटन, लवडेल और ऊटाकामुंड स्टेशनों जैसे पांच स्टेशनों से होकर गुजरती है.
इस ट्रेन को यह दूरी तय करने में लगभग पांच घंटे का समय लगता है.
यह ट्रेन 10 किमी प्रति घंटे की औसत स्पीड से चलती है.
यह ट्रेन पर्यटकों की पसंदीदा ट्रेनों में से एक है.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक