मर्दों की तरह दाढ़ी बढ़ाकर शान से दुनिया भर में घूमती है महिला!

13 साल की उम्र से ही चेहरे पर उगने लगे थे मर्दों की तरह बाल.

डेकोटा कुक नाम की महिला 10 साल तक रही डिप्रेशन और तनाव में.

हफ्ते में एक बार कराती थी वैक्सिंग और दिन में दो बार करती थी शेव.

चेहरे पर रैशेज और घाव की वजह मेकअप करना भी हो चुका था मुश्किल.

डॉक्टरों को दिखाने और टेस्टिंग के बाद भी नहीं निकल सका समस्या का हल.

विशेषज्ञों के मुताबिक टेस्टॉस्टेरॉन हॉर्मोन के बढ़ने की वजह से आए अनचाहे बाल.

आखिरकार डेकोटा ने अपनी सच्चाई स्वीकार की और शेविंग को कह दिया अलविदा.

30 साल की डेकोटा कुक साइडशो परफॉर्मर के तौर पर बना चुकी हैं करियर.

अब वे अपने इस लुक के ज़रिये इस समस्या से जूझने वाली महिलाओं को प्रेरणा देती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक