जब 20 दिनों तक नहीं नहाए खेसारी, छोड़े सभी ऐशो आराम !
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपने बेहतरीन अभिनय और गायिकी के लिए जाने जाते हैं.
खेसारी लाल ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, साथ ही बॉडी का भी ट्रेंड शुरू किया है.
खेसारी को भोजपुरी में ट्रेंडिंग और ग्लोबल स्टार भी कहा जाता है.
अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसका नाम 'फरिश्ता' है.
फिल्म 'फरिश्ता' में एक्टर ने एक पागल का रोल किया है, इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
खेसारी ने पागल बनने के लिए सारे ऐशो आराम छोड़ दिए थे,
20 दिनों तक नहीं नहाया था.
फरिश्ता' का ट्रेलर वीडियो जारी किया जा चुका है, जो वायरल हो रहा है.
+ + +
+
+
+
फिल्म का निर्माण साउथ से भोजपुरी में आए प्रोड्यूसर एसएस रेड्डी ने किया है.
+ + +
खेसारी के साथ एक्ट्रेस मेघाश्री और पूजा गांगुली भी फिल्म में आएंगी नजर.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक