राजा चौधरी से तलाक के बाद छलका था श्वेता तिवारी का दर्द
श्वेता अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में रही हैं.
श्वेता ने दो बार शादी की और दोनों ही असफल रहीं.
श्वेता ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी.
श्वेता ने पहले पति राजा पर कई घिनौने आरोप लगाए थे.
श्वेता ने बताया था कि राजा ने उनकी जिंदगी नर्क बना दी थी.
राजा पर बेटी के साथ भी मारपीट करने के आरोप थे.
अभिनव कोहली से भी श्वेता का रिश्ता नहीं चल पाया था.
42 साल की श्वेता तिवारी अब शाही जिंदगी जीती हैं.
पलक तिवारी मां की तरह एक्टिंग में नाम कमाना चाहती हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक