कभी था हाउस हेल्प, अब IPL से कमा रहा लाखों

रिंकू सिंह IPL 2022 में KKR की तरफ से धमाल मचा चुके हैं.

क्रिकेट में आने से पहले
रिंकू सिंह घर में
झाड़ू-पोंछा करते थे.

रिंकू का परिवार बेहद
गरीब है और 8 सदस्य हैं.

घर चलाने के लिए रिंकू ने डोमेस्टिक हेल्प के तौर पर काम किया था.

रिंकू के पिता गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे.

रिंकू सिंह के भाई ऑटो चलाने का काम करते थे.

IPL में  खरीदे जाने के बाद रिंकू सिंह की किस्मत पलटी.

रिंकू सिंह ने 2016-17 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया.

फर्स्ट क्लास डेब्यू के तुरंत बाद उन्हें IPL में मौका मिला.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक