पिता की जूतों की दुकान,
बेटे पर IPL ऑक्शन में
करोड़ों की बारिश
IPL के मेगा ऑक्शन में कई
खिलाड़ी करोड़पति हो गए.
बेंगलुरु के अभिनव मनोहर
सदरंगनी भी उन्हीं में से एक हैं.
अभिनव को 5 साल पहले MI से
मौका मिल सकता था.
तब वह ट्रायल्स में अच्छा प्रदर्शन
नहीं कर पाए थे.
अभिनव को IPL की नई टीम
गुजरात टाइटंस ने 2.6 करोड़
में खरीदा.
अभिनव घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के
लिए खेलते हैं.
अभिनव मनोहर के पिता जूतों की
दुकान चलाते हैं.
उनकी बहन भी क्रिकेटर हैं और
जर्मनी से खेलती हैं.
गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक
पंड्या करेंगे.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक