अफरीदी का दामाद
उनसे भी आगे
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज
शाहीन अफरीदी ने इतिहास
बना दिया है.
उनकी कप्तानी में लाहौर
कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर
लीग का खिताब जीता.
लाहौर का यह लगातार दूसरा
खिताब है. पहली बार किसी
टीम ने ऐसा किया.
फाइनल में अफरीदी ने 15 गेंद
पर 44 रन बनाए और 4 विकेट
भी झटके.
शाहीन अफरीदी की पिछले
दिनों पूर्व कप्तान शाहिद
अफरीदी की बेटी से शादी हुई.
ससुर शाहिद अफरीदी तक
बतौर कप्तान पीएसएल का
खिताब नहीं जीत सके हैं.
शाहीन ने लीग में अब तक 25
मैच में कप्तानी की है. 17 में
जीत हासिल की है.
वहीं शाहिद अफरीदी ने 10
मैच में कप्तानी की. 6 में उन्हें
जीत मिली, 4 में हार.
शाहीन अफरीदी फाइनल में
प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक