भुवनेश्वर कुमार का कमाल,
रोहित शर्मा और चहल के
बराबर पहुंचे
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 मैच में
बड़ी उपलब्धि हासिल की.
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
सीरीज में 6 विकेट चटकाए.
भुवी के अलावा हर्षल पटेल 7 और
युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लिए.
भुवनेश्वर टी20 में दूसरी बार
मैन ऑफ द सीरीज चुने गए.
इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा
और चहल की बराबरी भी कर ली.
रोहित और चहल भी टी20 में
दो-दो बार मैन ऑफ द सीरीज
बन चुके हैं.
इस लिस्ट में विराट कोहली
टॉप पर हैं.
विराट को टी20 क्रिकेट में
7 बार मैन ऑफ द सीरीज
चुना जा चुका है.
भुवी ने 64 टी20 इंटरनेशनल
मैचों में 64 विकेट चटकाए हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक