अंजलि ने सचिन तेंदुलकर
के लिए छोड़ा था करियर
सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि
ने मेडिसिन की पढ़ाई की है.
सचिन की पत्नी अंजलि
तेंदुलकर गोल्ड मेडलिस्ट
रह चुकी हैं.
सचिन तेंदुलकर और अंजलि
मेहता की शादी 1995 में
हुई थी.
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के
कारण अक्सर घर से दूर
रहते थे.
अंजलि तेंदुलकर एक डॉक्टर
थीं और शानदार करियर था.
सचिन के बाहर होने की
वजह से अंजलि ने घर की
जिम्मेदारी ली.
अंजलि ने अपने करियर को
छोड़कर घर-बच्चों को
संभाला.
अंजलि की इस कुर्बानी की
सचिन हमेशा तारीफ करते हैं.
सचिन कहते हैं कि अंजलि के
बिना वह इस मुकाम पर
नहीं होते.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक