टीम इंडिया ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बनाया है.
टीम घर में पिछली 9 टी20
सीरीज से हारी नहीं है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह
कारनामा किया था.
वह लगातार 8 सीरीज तक
अपराजेय रही थी.
इस दौरान भारतीय टीम ने 7 सीरीज पर कब्जा किया है.
साउथ अफ्रीका से 2 बार सीरीज
बराबर रही है.
टीम ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज
को 2-2 बार हराया.
इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को एक-एक सीरीज में मात दी.
इस दौरान भारत ने 21 टी20
जीते. 7 में मिली हार.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक