नवजोत सिंह सिद्धू:
क्रिकेटर, कमेंटेटर, एक्टर
और राजनेता
नवजोत सिंह सिद्धू आज राजनीति
में बड़ा नाम हैं.
उन्होंने क्रिकेट खेला, कमेंट्री की और
फिल्मों में भी नजर आए.
नवजोत ने करीब 16 साल तक
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.
उन्होंने 1983 में डेब्यू किया और
करियर में 51 टेस्ट मैच खेले.
सिद्धू ने 1987 के वनडे वर्ल्ड कप
से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया.
पाक के खिलाफ वर्ल्ड कप-1996 के
QF में वह मैन ऑफ द मैच रहे.
वह 'मुझसे शादी करोगी', 'विक्ट्री'
जैसी कुछ फिल्मों में भी नजर आए.
बाद में उन्होंने टीवी की ओर रुख
किया और कपिल शर्मा के
शो में दिखे.
10 साल तक लोकसभा सदस्य रहे,
राज्यसभा गए, फिर पंजाब
में मंत्री बने.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक