3 साल तक रहे अनसोल्ड,
मौका मिलते ही आयुष ने
किया धमाका
आयुष बदोनी ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा.
लखनऊ टीम में शामिल बदोनी ने
गुजरात के खिलाफ फिफ्टी लगाई.
22 साल का यह युवा खिलाड़ी
3 साल तक अनसोल्ड रहा.
गुजरात के खिलाफ उन्होंने 41 गेंद
पर 54 रन बनाए.
उन्होंने राशिद, फर्ग्युस और हार्दिक पंड्या पर छक्के जड़े.
इससे पहले वे सिर्फ 5 टी20 मैच ही खेल सके थे.
इस मैच से पहले 8 रन उनका
सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.
वे अब तक फर्स्ट क्लास डेब्यू
नहीं कर सके हैं.
उनके छोटे भाई प्रत्यूष फुटबॉल
खेलते हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक