बचपन में पिता को खोया, मां ने
संघर्षों से पाला... आज दुनियाभर
में बुमराह की धूम
जसप्रीत बुमराह भारत के स्टार
क्रिकेटर हैं.
बुमराह ने 2016 में भारत के लिए
डेब्यू किया.
जसप्रीत बुमराह का जीवन संघर्षों से
भरा रहा है.
जब वे 5 साल के थे, तब पिता का निधन हो
गया था.
मां दलजीत ने बुमराह को तमाम
मुश्किलों से पाला.
बुमराह का परिवार पंजाब से ताल्लुक
रखता है.
बाद में यह परिवार अहमदाबाद शिफ्ट
हो गया.
बुमराह ने 2021 में संजना गणेशन से
शादी की है.
संजना टीवी चैनल पर स्पोर्ट्स शो
होस्ट करती हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक