रोहित ने बनाया वर्ल्ड
रिकॉर्ड, 3 साल से हारे नहीं
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान
नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के
खिलाफ टी20 मैच जीता.
बतौर टी20 कप्तान यह रोहित
की लगातार 13वीं जीत है.
इससे पहले अन्य कोई कप्तान
ऐसा नहीं कर सका था.
रोमानिया के रमेश सतीशन ने
लगातार 12 मैच जीते.
अफगानिस्तान के असगर
अफगान ने भी बतौर कप्तान
लगातार 12 मैच जीते.
रोहित बतौर कप्तान 3 साल से
टी20 का मैच नहीं हारे हैं.
इस दौरान उन्होंने 5 देशों के खिलाफ जीत हासिल की.
रोहित के बतौर कप्तान टी20 में
एक हजार रन भी पूरे हो गए हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक