आगरकर-जहीर से निकले आगे

शमी भारत के नंबर-1 गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने वनडे में बतौर गेंदबाज नया कारनामा किया.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर 150 विकेट पूरे किए.

वे सबसे कम मैचों में यह कारनामा करने वाले भारतीय हैं.

इससे पहले अजीत आगरकर ने 97 मैच में ऐसा किया था.

जहीर खान 103 मैच में यहां तक पहुंचे थे.

सबसे कम मैचों में यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है.

A little black dress (LBD) is a black evening or cocktail dress, cut simply and often quite short.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने सिर्फ 77 मैचों में ऐसा किया.

राशिद खान औ शमी संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.

पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 78 मैच में ऐसा किया.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक