मकान-जमीन बेच प्रिया पूनिया के पिता
ने बनवाई पिच
प्रिया पूनिया भारत की महिला
क्रिकेट टीम की सदस्य हैं.
प्रिया के हाथ में पिता ने 12 साल
की उम्र बैडमिंटन रैकेट थमाया.
प्रिया का मन बैडमिंटन में नहीं रमा
और क्रिकेट की तरफ मुड़ गईं.
बाहर या किराए पर सेंटर पिच पर प्रैक्टिस काफी महंगी पड़ती थी.
जयपुर की मिडिल क्लास फैमिली
की प्रिया के लिए यह मुश्किल था.
ऐसे में पिता ने बेटी के लिए मकान
और जमीन बेचकर पिच बनवाई.
खुद के ग्राउंड पर सेंटर पिच तैयार करवाकर बेटी को प्रैक्टिस करवाई.
इसी प्रैक्टिस के दम पर प्रिया इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम कमा पाईं.
2021 में कोरोना की वजह से प्रिया
की मां का निधन हो गया था.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक