हसरंगा का IPL में धमाल, T20 वर्ल्ड कप में नाम है हैट्रिक

वानिंदु हसरंगा ने IPL के अपने दूसरे ही सीजन में धमाल मचाया.

वानिंदु ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में 20 रन देकर 4 विकेट झटके.

हसरंगा के IPL करियर का यह चौथा ही मैच रहा.

श्रीलंका के इस लेग स्पिनर को RCB ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा था.

वह अपने पहले IPL सीजन में 2 ही मैच खेले और कोई विकेट नहीं ले पाए थे.

हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप-2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

वानिंदु आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर भी काबिज रहे हैं.

हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अभी तक 4 टेस्ट, 29 वनडे और 35 टी20 खेले हैं.

वानिंदु के बड़े भाई चतुरंगा डी सिल्वा भी श्रीलंका के लिए खेल चुके हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक