
Shikha Pandey

MAY, 23 2025

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा मोनालिसा ने अपने संघर्षों को लेकर बड़ा खुलासा किया है.एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग काउच जैसी शर्मनाक स्थिति से कई बार गुजरना पड़ा.

aslimonalisa

मोनालिसा के मुताबिक, करियर की शुरुआत में उन्हें फिजिकल रिलेशन बनाने के बदले फिल्में ऑफर की गईं. उस वक्त वह कोलकाता से मुंबई शिफ्ट हुई थीं और इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं.

aslimonalisa

उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया, लेकिन नतीजा ये हुआ कि उन्हें लंबे वक्त तक कोई काम नहीं मिला. काम की तलाश में मोनालिसा ने कई ऑडिशन दिए, लेकिन हर जगह शॉर्टकट अपनाने का दबाव बना.
aslimonalisa
मजबूरी में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया, ताकि खुद को इंडस्ट्री में बनाए रख सकें. पर मोनालिसा का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपनी सीमाएं नहीं लांघीं और आत्मसम्मान के साथ काम किया.
aslimonalisa
उन्होंने ठान लिया था कि वह किसी भी कीमत पर अपने उसूलों से समझौता नहीं करेंगी. एक बार तो उन पर समलैंगिक रिश्ते के लिए भी दबाव डाला गया.
aslimonalisa
कई बार मेकर्स ने उन्हें ऐसे ऑफर दिए जिन्हें सुनकर वह दंग रह गईं. मोनालिसा बताती हैं कि इन हालातों ने उन्हें अंदर से और मज़बूत बना दिया.
aslimonalisa
धीरे-धीरे उन्हें छोटे रोल्स मिलने लगे और फिर उन्होंने टीवी की ओर रुख किया. उनकी मेहनत रंग लाई.उन्होंने साबित कर दिया कि टैलेंट के दम पर भी इंडस्ट्री में जगह बनाई जा सकती है.
aslimonalisa
आज मोनालिसा सिर्फ भोजपुरी नहीं, बल्कि हिंदी टीवी इंडस्ट्री का भी जाना-पहचाना नाम हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और फैंस उनकी स्टाइल और हिम्मत को सलाम करते हैं.
aslimonalisa