रणबीर कपूर के धोखे ने दीपिका को पूरी तरह तोड़ दिया था.
ये जोड़ी तो शादी करने वाली थी लेकिन ये साथ चल न सका.
इस जोड़ी ने 15 सालों की शादी को तोड़ कर आगे बढ़ने का फैसला लिया.
10 सालों के रिश्ते के बाद ये जोड़ी अचानक अलग हो गई.
इन्होंने शादी के 15 साल बाद तलाक का फैसला लिया.
सैफ से शादी कर चुकी बेबो तो शाहिद के लिए वेजिटेरियन तक बन गईं.
16 साल की शादी तोड़ आमिर ने किरण राव का हाथ थामा.
हम दिल दे चुके सनम की ये जोड़ी जब टूटी तो जमकर हंगामा हुआ.
करिश्मा तो अभिषेक की दुल्हन बनने वाली थीं लेकिन ऐसा हुआ नहीं.