+ + +
+
+
+
CET एंट्रेंस के बिना
B.ED में लिया एडमिशन,
तो डिग्री होगी अमान्य
देशभर में बीएड में दाखिले के लिए हर राज्य का अपना CET एग्जाम होता है.
बी.एड में दाखिले के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, CET पास करना जरूरी है.
CET पास करने वाले स्टूडेंट्स 2 साल के फुल टाइम रेगुलर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
कहीं बिना एंट्रेंस के दाखिला मिले तो स्वीकार न करें, वरना डिग्री अमान्य होगी.
+
+
+
CET एंट्रेंस कराने की जिम्मेदारी हर राज्य के तमाम विश्विविद्यालयों के चांसलर की होती है.
चांसलर की ओर से एग्जाम की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी या स्टेट बोर्ड को दी जाती है.
+
+
+
CET के जरिए उस राज्य के नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) से मान्यता मिलती है.
एग्जाम पास करने वाले सरकारी-प्राइवेट कॉलेजों में बीएड की सीटों पर मेरिट से दाखिला पाते हैं.
'मालवा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमन, लुधियाना' का बिना एंट्रेंस फर्जी दाखिला देने का मामला चर्चा में रहा.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक