14 घंटे की नौकरी करके पहले अटेम्प्ट में बनीं IAS
अक्षिता गुप्ता ने 2020 में
UPSC पास कर 69वीं रैंक
हासिल की.
UPSC 2020 में 500 में से
299 नंबर पाए थे.
23 साल की उम्र में पहले अटेंप्ट
में पेपर पास कर IAS बनी.
14 घंटे की नौकरी कर UPSC
एग्जाम की तैयारी की.
अक्षिता अस्पताल में 14 घंटे
की नौकरी के साथ तैयारी
करती थीं.
ऑप्शनल सब्जेक्ट में
मेडिकल संबंधित विषय चुनें.
मेडिकल की किताबों से
सिलेबस के पन्नों को फाड़कर
नोट्स बनाए.
परीक्षा को फर्स्ट अटेम्प्ट में पास
करने के लिए स्ट्रटेजी बनाई.
ऑप्शनल सब्जेक्ट को
प्रायोरिटी दी. स्मार्ट तरीके
से रिवीजन करती थीं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक