IAS बनने के लिए छोड़ आईं विदेश!
अंबिका रैना जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं.
उनके पिता आर्मी में मेजर जनरल हैं.
अंबिका ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रहकर पढ़ाई की है.
उन्होंने अहमदाबाद स्थित CEPT यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है.
उन्हें स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख स्थित एक कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिला था.
उनके पास वहां की कुछ कंपनियों से जॉब का ऑफर भी था.
वह 2022 की UPSC परीक्षा के तीसरे प्रयास में 164वीं रैंक के साथ सफल हुई हैं.
10000000_291673879989336_1657685800240575258_n
10000000_291673879989336_1657685800240575258_n
उन्होंने अपनी 70% तैयारी मॉक टेस्ट से की थी.
अंबिका ने हर अटेंप्ट से पहले अपनी स्ट्रैटेजी को बदला था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें