भारत में रहकर मिलेगी
विदेशी डिग्री, इन नामी
संस्थानों से करें पढ़ाई

अब स्टूडेंट्स भारत में रहकर
विदेशी संस्थान की डिग्री
ले सकते हैं.

यूजीसी ने विदेशी विश्वविद्यालयों
के साथ मिलकर कुछ नए प्रोग्राम
शुरू किए हैं.

ट्विन प्रोग्राम में कुछ सेमेस्टर की
पढ़ाई विदेशी विश्वविद्यालय में
जाकर करनी होगी.

जॉइंट डिग्री प्रोग्राम में डिग्री
भारतीय विवि की होगी, जिसमें
दोनों विवि के नाम और लोगो होंगे.

डुअल डिग्री प्रोग्राम में दोनों
विश्वविद्यालय अलग-अलग
डिग्री जारी करेंगे.

48 भारतीय विश्वविद्यालय इस
प्रोग्राम के लिए अपनी सहमति
दर्ज करवा चुके हैं.

अन्य यूनिवर्सिटी भी इस पर
विचार कर रही हैं.

इन प्रोग्राम से विदेशी संस्थान से पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा.

इसमें जेएनयू, बीएचयू, जामिया
मिल्लिया इस्लामिया जैसे
संस्थान शामिल हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक