IAS टीना डाबी पहली
शादी टूटने से किस दर्द
से गुजरी थी

2015 की टॉपर  टीना डाबी देश की सबसे चर्चित महिला IAS अफसरों में से एक हैं.

+ + +

टीना ने बैचमेट आईएएस अतहर आमिर खान से 2018 में शादी की थी.

टीना डाबी और अतहर आमिर खान शुरुआत में जयपुर में तैनात थे.

साल 2020 में दोनों अलग हो गए, 2021 में कोर्ट से दोनों का तलाक़ हो गया.

टीना डाबी एक बार मीडिया को बता चुकी हैं, तलाक आपको भीतर से खाली कर देता है.

टीना डाबी और अतहर आमिर खान की शादी और ब्रेकअप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

तलाक के बाद टीना ने अप्रैल 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की थी.

अतहर आमिर खान ने भी डॉक्‍टर मेहरीन काजी के साथ निकाह कर लिया.

टीना डाबी फिलहाल राजस्‍थान के जैसलमेर में बतौर कलेक्‍टर (डीएम) नियुक्‍त हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक