कैसे बनें ग्रामीण डाक
सेवक और कितनी
मिलती है सैलरी
डाक विभाग हर साल ग्रामीण
डाक सेवक (GDS) की भर्ती
निकलता है.
GDS के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट
मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट
मास्टर के पदों पर भर्ती होती है.
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती
के लिए 10वीं पास
होना जरूरी.
ग्रामीण डाक सेवक पद के
लिए कंप्यूटर की नॉलेज और
साइकिल चलानी आनी चाहिए.
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के
लिए उम्र सीमा 18-40 है.
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स
को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती
10वीं के मार्क्स से बनी मेरिट
के आधार पर होती है.
ब्रांच पोस्ट मास्टर की सैलरी
12,000/- 29,380/- रुपये है.
असिस्टेंट ब्रांचमास्टर की
सैलरी 10,000/- -24,470/-
रुपये प्रति माह है.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक