IAS ऑफिसर ने अपने कन्यादान से किया इनकार, IFS दूल्हे ने दिया साथ!
विवाह में कन्यादान की रस्म पर कई बार सवाल उठाए गए.
दशकों पुरानी परंपरा की आलोचना सुनने में आती रहती है.
एक आईएएस ने इसी सोच के चलते अपना कन्यादान कराने से मना कर दिया.
ये आईएएस हैं तपस्या, जिन्होंने 2018 यूपीएससी CSE परीक्षा में AIR 23 हासिल की थी.
तपस्या ने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार के साथ शादी की.
तपस्या ने अपने पिता से कहा था, मैं आपकी बेटी हूं, कोई चीज नहीं जिसका दान किया जाए.
वह अक्सर सवाल करती थी कि कोई अपनी बेटी को “दान” कैसे कर सकता है.
IAS की बात पर उनके घरवालों समेत दूल्हे आईएफएस गर्वित ने भी साथ दिया.
IAS तपस्या IFS गर्वित की जोड़ी ने दिसंबर 2021 में शादी की थी.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक